अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

kanker News : छत्तीसगढ़ के कांकेर में माओवादियों ने किया IED विस्फोट, BSF जवान घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कांकेर। छत्तीसगढ़ माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट करके जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले कोयलीबेड़ा क्षेत्र के मरकानार में नक्सलियों ने IED विस्फोट किया है। इस ब्लास्ट में BSF के एक जवान को चोट आई है। जिसे चिकित्सा के लिए कोयलीबेड़ा अस्पताल में लाया गया है।

दरअसल BSF कैम्प से बीमार जवान को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना ने एक रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई है। इसी बीच शिविर से थोड़ी दूरी पर बजरी के पास अचानक यह आईडी ब्लास्ट हुआ। विस्फोट से उड़े पत्थर से रोड ओपनिंग में तैनात बीएसएफ के जवान के चेहरे में चोट आई है।

हालांकि IED विस्फोट से कोई बड़ा नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट के समय वहां मौजूद रहे जवान सुरक्षित हैं और इलाज के लिए घायल जवान को कोयलीबेड़ा हॉस्पिटल लाया गया है। इधर वारदात की सूचना मिलते ही BSF के डीआईजी कोयलीबेड़ा के लिए रवाना हो गई है।

See also  डिलीवरी बॉय बनकर पुलिसकर्मी ने तस्कर को दबोचा, पुरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय है