(Jabalpur News) भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तमाम जतन किए जा रहे है, लेकिनउसके दलदल में डूबे रहने वाले कई कर्मचारी अधिकारी बाज आने तैयार नहीं। जबलपुर में ऐसे कर्मचारी लगातार दबोंचे जा रहे है। सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक केस के सिलसिले में पीड़ित से घूस माँगी थी।
जबलपुर के रांझी थाने में यह मामला सामने आया है। राजाराम नाम का व्यक्ति सेंटिंग का काम करता है, उसने ठेकेदार राजमणि मिश्रा के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन और अजाक्स थाने में शिकायत की थी। उसका आरोप था कि राजमणि के कहने पर एक जगह पर उसने सेंटिंग लगाईं थी, लेकिन वह ना तो सेंटिंग निकालने दे रहा है और ना ही उसका किराया। ठेकदार संबंधित जगह पर कोर्ट स्टे का बहाना बना रहा है। इसी प्रकरण के संबंध में सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने राजमणि से केस रफा दफा करने के एवज में पैसों की डिमांड की।
राजमणि ने आरोपी पुलिस कर्मी की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजना बनाई। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को तयशुदा सोमवार के दिन रिश्वत देने कहा गया। फिर जैसे थाने में आरोपी ने दस हजार रुपए रिश्वत के लिए, पीछे से लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोंच लिया। आरोपी रमेश चौधरी के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब रमेश के मामले में पुलिस की विभागीय जांच के निर्देश भी जारी कर दिए गए है। इधर शिकायतकर्ता का कहना था कि काफी दिनों से आरोपी उसे तरह तरह से परेशान भी कर रहा था। गंभीर अन्य धाराएं बढ़ाये जाने की धमकी भी दे रहा था। जब वह मानसिक रूप से ज्यादा परेशान हो गया, तो उसने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त विभाग में की।