अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश विदेश

ISRO साइंटिस्ट के पिता का रायपुर में हुआ सम्मान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।

रायपुर। चंद्रयान-3 की सफलता में इसरो साइंटिस्ट आर आदित्य की भूमिका पर उनके पिता रायपुर निवासी, आर मुरली का सम्मान किया गया। पद्मश्री घंटसाला चैतन्य वेदिका छत्तीसगढ़ के सचिव के लक्ष्मीनारायण राव (भिलाई ) ने गुरूवार को सुंदर नगर में आर मुरली का सम्मान समारोह का आयोजन किया।

इस दौरान मौजूद लोगो ने आर. आदित्य के योगदान और उनके किए हुए कार्यों के बारे में पिती से जाना।और उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथि जी. वेणुगोपाल, डी श्रीनिवास, टी श्रीनिवास रेड्डी, के शंकर राव, पीयूष , धर्मराज कुशवाह, पूजा गुप्ता, प्रीति शर्मा, पारुल अग्रवाल, प्रीति त्रिपाठी, उमा कुशवाह आदि उपस्थित थे। वहीं एलआईसी पंडरी में अधिकारी कर्मचारियों ने आदित्य की मां , आर.रामलक्ष्मी को बुके देकर सम्मानित किया।

See also  LAC से बड़ी खबर: इंडियन आर्मी की पोजिशन्स के करीब आया चीनी एयरक्राफ्ट, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति