मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से सब उस खबर की उम्मीद कर रहे हैं जब ऋषभ पंत के बारे में पता चले कि वह कब तक भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर पाएंगे। लेकिन अब जो खबर आ रही है वह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी नहीं है। इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों का मानना है कि पंत को मैदान पर वापसी करने के लिए तीन-चार नहीं बल्कि कम से कम 8-9 महीने लगेंगे। इसका मतलब है कि वह न केवल आईपीएल 2023 को मिस करेंगे बल्कि अक्टूबर में होने वाले एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप को भी मिस करेंगे। यानी इस एक्सीडेंट का खामियाजा पंत को पूरे साल भुगतना होगा और बड़ा सवाल ये है कि मैदान में अब पंत पहले जैसे बल्लेबाज रह पाएंगे या नहीं?
कोकिलाबेन अस्पताल में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स के निदेशक डॉ. दिनशॉ पर्दीवाला के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार सुबह पंत की जांच की और पाया कि जब तक सूजन कम नहीं होती, तब तक कोई एमआरआई या सर्जरी नहीं की जा सकती। अस्पताल के विशेषज्ञों का मानना है कि पंत को गंभीर लिगामेंट टीयर है और पूरी तरह से वापस मैदान पर वापसी करने में उनको 8-9 महीने लगेंगे। दरअसल पंत एक कीपर हैं जिसके चलते निचले शरीर पर ज्यादा लोड पड़ता है। वहां जोड़ को बांधने वाले लिगामेंट का काम और भी अहम हो जाता है। बीसीसीआई ने बुधवार को पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई तय करेगी कि पंत का ऑपरेशन भारत में ही कराना होगा या सर्जरी के लिए लंदन ले जाया जाएगा क्योंकि उनके घुटने और लिगामेंट टियर के लिए डबल सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
फिलहाल फोकस पंत के ऊपरी घावों के ठीक करने पर है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पंत की सर्जरी मुंबई में डॉ पर्दीवाला के नेतृत्व में होगी लेकिन बीसीसीआई अक्टूबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप को देखते हुए उनकी वापसी पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। ऐसे में पंत को लंदन भी भेजा जा सकता है।माना जा रहा है दिल्ली कैपिटल्स, जो पंत की आईपीएल टीम है, अब डेविड वार्नर को कप्तानी संभालने के लिए कह सकती है और सरफराज खान को विकेटकीपर की अतिरिक्त जिम्मेदारी देने को बोल सकती है।