अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

IPL 2022 : मौजूदा सीजन के 2 बेहतरीन कप्तान, जो संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान

IPL 2022 : जैसा कि मालूम है वर्तमान समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी कर रहें हैं। रोहित यह जिम्मेदारी विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद लगातार अच्छे से निभा रहे हैं। रोहित शर्मा की उम्र 35 की हो चली है। इसीलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए नए कप्तानों की खोज में जुट गया हैं।

वहीं मौजूदा आईपीएल सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं और कप्तान हैं जो भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही दो मौजूदा आईपीएल कप्तानों के बारे में बताने जा रहें हैं। जो भविष्य में रोहित से यह जिम्मेदारी ले सकतें हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतर कप्तानी करके दिखाई है। जिसमे ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयष अय्यर और संजू सैमसन का नाम प्रमुख हैं।

1) ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 में डेब्यू करने के बाद से ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार किया है। इन्हें भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है। साथ ही यह पिछले 2 सालों से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और इनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। साथ ही पिछले सीजन उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए अपनी टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाया था।

इसके अलावा मौजूदा सीजन भी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है। फिलहाल, ऋषभ की कप्तानी में दिल्ली को 12 मैचों में से 6 में जीत मिली है जबकि 6 टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इसलिए भारतीय टीम पंत को भविष्य में नेतृत्व करने का मौका दे सकती है।

See also  विराट कोहली ने जड़ा एक और शतक, आस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्‍मिथ को पीछे छोड़ा...

2) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

वैसे तो हार्दिक पांड्या को कप्तानी का कुछ ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन उन्होंने इस सीजन में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। आईपीएल इतिहास में पहली बार कप्तानी कर रहे, हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में क्वालीफाई करके दिखा दिया है कि उनमें कप्तानी की भी बखूबी क्षमता है।

बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले हार्दिक ने आईपीएल में कभी भी कप्तानी नहीं की थी। पांड्या की कप्तानी पर नजर डाले तो सीजन में उन्होंने कुछ युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है और उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की कोशिश की है। पांड्या जैसा ऑलराउंडर और कप्तान भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट भविष्य में इनको भी मौका दे सकती है।