अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

Indira Gandhi Death Anniversary: 38वीं पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा विपक्ष के कई नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है।

राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, जो इस वक्त पार्टी की मजबूती के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। यात्रा इस वक्त तेलंगाना में है। उन्होंने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में लेकर चल रहा हूं। जिस भारत के लिए आपने सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा।

खड़गे ने श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व पीएम के योगदान को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में खड़गे ने लिखा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन। कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा गांधी का योगदान अतुलनीय रहा है।

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की उनके ही गार्डों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की उनके ही गार्डों ने 30 अक्टूबर 1884 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर कर दिया था। जिन गार्डों ने उन्हें गोलियों से भूना था, वो सिख थे। यही वजह थी कि घटना के बाद पूरे देश में सिख दंगा भड़क गया था।

See also  CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की दी जानकारी