अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

Indian Railways: सतना रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 15 यात्री, 45 मिनट तक छटपटाते रहे लोग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सतना। रेलवे स्टेशन में बुधवार की रात 15 यात्रियों की जान हलक पर अटक गई। यहां प्लेटफार्म 1 से दो में जाने के लिए आरओबी के बगल से लगी लिफ्ट अचानक बंद हो गई। रात करीब 7:30 बजे लिफ्ट एकाएक बंद होने से उसके अंदर सवार यात्री घबरा गए। पंखे व बिजली बंद होने से छटपटाते रहे। कुछ देर तक वे बीचोंबीच फंसे रहे, उसके बाद लिफ्ट बेस के नीचे खिसक गई। गनीमत रही कि अंदर फंसे यात्रियों ने लिफ्ट के दरवाजों में मोबाइल व हाथ फंसा कर इतनी जगह बना दी थी कि उससे थोड़ी हवा अंदर जा सके।

बताया गया कि प्लेटफार्म दो पर ट्रेन से उतरने के बाद 15 यात्री अपने सामान के साथ आरओबी पर लिफ्ट से नीचे प्लेटफॉर्म एक पर आने के लिए सवार हुए थे। ये यात्री लिफ्ट में 7:30 बजे चढ़े थे और सवा 8 बजे तक फंसे रहे। अंदर फंसे होने के कारण गर्मी के चलते घुटन होने लगी। कड़ी मशक्तत के बाद रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी लिफ्ट का दरवाजा खोल पाए। आरपीएफ ने बताया कि मामला करीब 8 बजे रात का है और बीस मिनट में ही यात्रियों को लिफ्ट के बाहर निकाल लिया गया था।

स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर दिसम्बर 2018 में लिफ्ट लगाई गई थी। तब से लेकर अब तक कई बार खराब हो चुकी है। पूर्व में कई महीने तक लिफ्ट बंद पड़ी रहती थी। बताया गया कि लिफ्ट 1 बार में 500 किग्रा वजन का भार सह सकती है। 10 लोग चढ़-उतर सकते हैं। 10 के बाद यह ओवरलोड मानी जाती है।

See also  अधिकारियों की ज्यादा मालिश मत करा करिए....कैलाश विजयवर्गीय ने कही कड़वी बात

मेंटीनेंस न होने से आए दिन खराब आरपीएफ के अनुसार घटना ओवरलोडिंग के चलते हुई है। लिफ्ट में 1 साथ 15 लोगों के चढ़ने से वह लोड नहीं झेल पाई। भले ही बुधवार की रात ओवरलोडिंग के चलते लिफ्ट खराब हुई हो, लेकिन यह पहला मामला नहीं है। स्टेशन में आए दिन लिफ्ट खराब होती रहती है। बीते वर्ष भी लिफ्ट खराब होने से 2 युवक उसके अंदर फंस गए थे। बताया गया कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा यात्री सुविधाओं की अनदेखी की जाती है। लिफ्ट और एस्केलेटर चल रहे हैं या बंद पड़े हैं, इसे देखने वाला कोई नहीं है।