अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

India vs Pakistan Women’s T20 WC: वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत का सामना पाकिस्तान से है. दो पड़ोसी देशों के बीच यह मुकाबला आज (12 फरवरी) केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. वहीं बिस्माह मारूफ पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 6.30 बजे से आयोजित होगा।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसे भी रोमांचक होता है. पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिला है. हालांकि पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल एशिया कप में जरूर हराया था. उस मैच में भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह जरूरत से ज्यादा प्रयोग करना रहा. भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही है, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम कुछ खास नहीं कर सकी है।

पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. उप-कप्तान स्मृति मंधाना उंगली की चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होगी और उनका बाकी के मैचों में खेलना संदिग्ध है. स्मृति मंधाना के बाहर होने के चलते बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली शेफाली वर्मा भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने को उत्सुक होंगी. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स से भी अच्छी पारी की उम्मीद है।

उधर दीप्ति शर्मा से भी इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी. भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह को छोड़कर गेंदबाजों में आत्मविश्वास नहीं दिख रहा. अनुभवी शिखा पांडे ने पिछले महीने वापसी के बाद से एक भी विकेट नहीं लिया है. साथ ही स्पिनरों का हालिया प्रदर्शन भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।

See also  देश को पहला मेडल दिलाने वाली महिला खिलाड़ी का बनाया वीडियो… अब होगी कानूनी कार्रवाई

हरफनमौला पूजा वस्त्राकर की भूमिका भी भारत के लिए अहम हो सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के लिए निदा डार और कप्तान बिस्माह मारूफ अहम कड़ी साबित हो सकती है. पाकिस्तान ने हाल ही में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला खेली है और अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया, लेकिन साउथ अफ्रीका से वह हार गई थी. भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हराया है. इसके अलावा अभ्यास मैच में उसे आस्ट्रेलिया से हार मिली, लेकिन बांग्लादेश को उसने पराजित किया।