अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

Ind vs SA: किंग कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी लय में लौट चुके हैं। एशिया कप के दौरान फॉर्म में आए कोहली लगातार टीम के लिए अहम रन जोड़ने का काम कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 28 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही कोहली ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टी-20 फॉर्मेट में पूरे किए 11,000 रन:

टी-20 इतिहास में विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली इस फॉर्मेट में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वेन पार्नेल के ओवर में लॉन्ग ऑफ पर एक शानदार छक्का लगाकर कोहली ने अपने 11000 रन पूरे किए। भारत को मैच से पहले 11 हजार रन पूरा करने के लिए 19 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी के साथ बनाकर इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

ऐसा कारनामा करने वाले बने वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी:

विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, कीरन पोलार्ड और शोएब मलिक इस फॉर्मेट में यह कारनामा कर चुके हैं। रनों की बात करें तो क्रिस गेल के नाम सबसे अधिक 14562 रन है। जबकि दूसरे नंबर पर कीरन पोलार्ड हैं जिनके नाम 11914 रन है। वहीं शोएब मलिक ने इस फॉर्मेट में 11902 रन बनाए हैं।

See also  कोंडागांव की हेमबती नाग प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024 से सम्मानित

कोहली के बल्ले से निकल रहे हैं रन:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर अपने फॉर्म का परिचय दिया। कोहली ने सिर्फ 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। कोहली पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी की और टीम के लिए अहम रन जोड़े।

वर्ल्ड कप में बरकरार रखना चाहेंगे फॉर्म:

विराट कोहली की कोशिश इस फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखने की होगी। पिछले साल कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 23 अक्टूबर को एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है, जहां कोहली पुराने जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास करेंगे।