अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

IND-BAN: तीसरे दिन घटी बेहद अद्भुत घटना, देखकर कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी रह गए हैरान…

इस मुकाबले के तीसरे दिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए I

दरअसल तीसरे दिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के 24वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे I इस ओवर की पांचवी गेंद शमी ने थोड़ी दिशाहीन फेंकी, जिसे बल्लेबाज मेहदी हसन ने एक रन लेने के लिए लेग साइड की तरफ खेलने की कोशिश की I

लेकिन गेंद बल्ले का उपरी किनारा लेकर बाउंड्री पार 6 रन के लिए चली गई, जिसे देखकर बाउंड्री लाइन की तरफ फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा भी हैरान रह गए I

इस गेंद पर खुद मेहदी हसन को समझ नहीं आया कि ये गेंद 6 रन के लिए कैसे चली गई, जिसके बाद वह अपने साथी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के साथ इस बारे में चर्चा करते दिखे I

इस गेंद पर छक्का लगने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बेहद हैरान नजर आये I जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था I

See also  इस्लामिया ग्राउंड से एलान.. नहीं बनने देंगे दूसरा पाकिस्तान...