अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Income Tax भरते हैं तो हो जाएं खुश, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

Nirmala Sitharaman : आयकर को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) को फाइल करने की आखिरी 31 जुलाई 2022 थी, लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से नया आदेश जारी किया गया हैं। इस नये आदेश के तहत आप 31 दिसंबर तक आईटीआर को फाइल कर सकते हैं।

जुर्माना लगता हैं

लेट आईटीआर फाइल करने पर अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं और यदि आप भी आईटीआई फाइल करने से रह गये हैं, तो अब अगर आप आईटीआई को फाइल करते हैं, तो फिर इसे विलंबित आईटीआर कहा जाता हैं और इस विलंबित आईटीआर को भरने के लिए जुर्माना भी देना होता हैं। इसको भरने पर सरकार की तरफ से जुर्माना भी लगाया जाता हैं।

1 हजार रु की पेनाल्टी देनी होगी

जो इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 234एफ हैं। इसके तहत अगर कोई करदाता लेट आईटीआर फाइल करता हैं, तो फिर उन करदाता को पेनाल्टी देना होता है, अगर की आय 5 लाख रु हैं या फिर आय 5 लाख रु से कम हैं, तो फिर उनको केवल 1 हजार रु का जुर्माना देना होता हैं या फिर 1 हजार रु से कम राशि को जुर्माने के रुप में भुगतान करना होता हैं।

वक्त अभी भी है

अगर आपको विलंबित आईटीआर फाइल करना हैं, तो फिर आपके पास अभी भी समय हैं। आप 31 दिसंबर 2022 तक विलंबित आईटीआर को फाइल कर सकते हैं। अगर आप आखिरी तारीख तक आईटीआर फाइल नहीं करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। भारत में वर्ष 2017-18 से विलंबित आईटीआर फाइल करने का कॉन्सेप्ट शुरु है। अगर कोई व्यक्ति हैं, जो 31 जुलाई के बाद आईटीआर दाखिल करता है, तो 5 हजार रु की पेनाल्टी देना होगा। 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच अगर विलंबित आईटीआर फाइल किया जाता हैं, तो 10 हजार रु का जुर्माना देना होगा।

See also  दिल्ली में कोहरे के कारण 22 ट्रेनें हुईं लेट