Gujarat Assembly Election 2022. गुजरात विधानसभा चुनाव पहले चरण की वोटिंग: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। पहले चरण के तहत 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनके लिए 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 339 उम्मीदवार निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ ही तय हो जाएगा कि गुजरात में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी, पढ़िए सभी अपडेट।