अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने के जीएसटी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अगस्त 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व (ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू) 1,43,612 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल आधार पर (यानी पिछले साल अगस्त के मुकाबले) 28 फीसदी अधिक रहा। इसके साथ ही मासिक जीएसटी राजस्व लगातार छठे महीने में 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
केंद्र सरकार को कितने रु मिले इसके अलावा केंद्र ने आईजीएसटी (इंटीग्रेटेड जीएसटी) में से 25,119 करोड़ रुपये एसजीएसटी (स्टेट जीएसटी) के लिए और 29,524 करोड़ रुपये सीजीएसटी (सेंट्रल जीएसटी) के निपटान के लिए दिए। इस नियमित निपटान के बाद अगस्त महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 54,234 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 56,070 करोड़ रुपये रहा।
माल के आयात से राजस्व अगस्त में माल के आयात से राजस्व में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व से 19 फीसदी अधिक रहा। मंत्रालय ने कहा कि बेहतर रिपोर्टिंग के साथ आर्थिक सुधार का लगातार आधार पर जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जुलाई 2022 के महीने के दौरान, 7.6 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए, जो जून 2022 में 7.4 करोड़ थे। जून 2021 में ये 6.4 करोड़ के मुकाबले 19% से अधिक रहे।
जुलाई में कितना रहा था जीएसटी कलेक्शन जुलाई में, जीएसटी कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपये था, जो जुलाई 2017 में लागू होने के बाद से दूसरा उच्चतम स्तर है। पिछले साल जुलाई में जीएसटी का आंकड़ा 1,16,393 करोड़ रुपये रहा था। इस साल जुलाई में पिछले साल जुलाई के मुकाबले 28 प्रतिशत अधिक कलेक्शन हुआ था। इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उच्चतम स्तर को छू लिया था, जो पहली बार था जब सकल जीएसटी संग्रह ने 1.50 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया था।