अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

Gold Rate in India: 4117 रुपए सस्ता सोना, 18000 रु सस्ती चांदी, खरीदारी से पहले चेक करें आज का भाव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। सोना खरीदने का इतंजार कर रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है। बुधवार को भी सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को सोना फिर से सस्ता हो गया तो वहीं चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली है। बुधवार को सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई मूल्य से 4117 रुपए गिरकर 52147 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। सोने के बाद चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। चांदी के दाम 58005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

24 कैरेट से 14 कैरेट तक सोने का भाव:

बुधवार, 17 अगस्त को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर देखें तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 52147 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 51939 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 47767 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 39110 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 30506 रुपए पर पहुंच गया।

कितना सस्ता सोना सोने की कीमत की तुलना उसके उच्चतम मूल्य से करें तो सोने की कीमत अपने उच्चतम मूल्य से 4117 रुपए सस्ती हो चुकी है। अगस्त 2020 में सोना 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमत की तुलना करें तो अगस्त 2020 में चांदी 76004 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इस कीमत की तुलना आज के भाव से करें तो चांदी 18000 रुपए तक सस्ती बिक रही है।

See also  पतंजलि आयुर्वेद ने अप्रैल-सितंबर में कमाए 3,562 करोड़ रुपए, यह है किसी एक वित्‍त वर्ष में अबतक का सबसे बड़ा छमाही राजस्‍व...

सोना खदानों की नीलामी केंद्र सरकार जल्द ही सोना खदानों की नीलामी करने वाली है। सरकार इस महीने आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश की 13 सोना खदानों की नीलामी करेगी । देश की जीडीपी में खनन क्षेत्र के योगदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार केंद्र सोना खदानों की नीलामी की तैयारी कर रही है, जिसमें देश के 13 खदानों को सबसे पहले नीलाम किए जाने की योजना पर काम चल रहा है। आंध्र प्रदेश के 5 सोना खदानों की नीलामी 26 अगस्त को और बाकी 5 की नीलामी 29 अगस्त को हो सकती है।

सस्ता सोना बेचेगी मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इस स्कीम के तहत आपको 22 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलेगा। हालांकि अभी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। आप सरकार की इस स्कीम के तहत फिजिकल गोल्ड नहीं बल्कि डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। आप एक वित्त वर्ष में एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना खरीद सकते हैं। अगर रिटर्न की बात करें तो स़वरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आपको एक साल में सोने ने 7.37 फीसदी मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है।

सॉवरेन गोल्ड से जुड़ी खास बातें इस स्कीम में पैसा लगाने वालों को कई लाभ मिलते हैं। सस्ता डिजिटल गोल्ड के साथ-सात रिडम्पशन पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है। वहीं लोगों को इस पर लोन की सुविधा मिलती है। इस गोल्ड को सुरक्षित रखने के आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती। डिजिटल फॉर्म में होने के कारण आप आसानी से इसे संभालकर रख सकते हैं। आप 1 ग्राम गोल्ड की भी खरीदारी कर सकते हैं।आप गोल्ड बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बड़े पोस्ट ऑफिस, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, एनएसई , बीएसई से खरीद सकते हैं। याद रखें कि पेमेंट बैंक और फाइनेंस बैंकों से इसकी बिक्री नहीं की जाती है।

See also  हीनो ट्रक्स ने किया अपनी ऩई रेंज का शुभांरभ