अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

Gas Cylinder आज हुआ 100 रुपये सस्ता, जानिए अपने शहर के दाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। आज से गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियां हर माह की 1 तारीख और 15 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम की समीक्षा करते हैं। आज दाम में 100 रुपये तक की कमी की गई है। आइये जानते हैं कि किस शहर में गैस का सिलेंडर कितना सस्ता हुआ है।

पहले जानिए चार महानगरों में गैस सिलेंडर के नए रेट:

आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। इंडियन ऑयल की जारी सूचना के अनुसार आज यानी 1 सितंबर 2022 से कमर्शिय गैस सिलेंडर के दाम बद गए हैं। नई रेट के अनुसार यह सिलेंडर अब दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है। यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

अब जानिए महानगरों में कितने रुपये का मिलेगा गैस सिलेंडर:

इस कटौती के बाद अब आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा कोलकाता में यह सिलेंडर 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये का मिलेगा। वहीं मुंबई में यह 1844 रुपये का और चेन्नई में यह 2045 रुपये का मिलेगा।

जानिए घरेलू गैस सिलेंडर के आज के रेट:

लेह : 1299 रुपये

आईजोल : 1205 रुपये

श्रीनगर : 1169 रुपये

पटना : 1142.5 रुपये

कन्या कुमारी : 1137 रुपये

अंडमान : 1129 रुपये

रांची : 1110.5 रुपये

शिमला : 1097.5 रुपये

डिब्रूगढ़ : 1095 रुपये

लखनऊ : 1090.5 रुपये

उदयपुर : 1084.5 रुपये

इंदौर : 1081 रुपये

कोलकाता : 1079 रुपये

देहरादून : 1072 रुपये

See also  श्याओमी ने फेस्टिव सेल के दौरान बेचे 53 लाख डिवाइस

चेन्नई : 1068.5 रुपये

आगरा : 1065.5 रुपये

चंडीगढ़ : 1062.5 रुपये

विशाखापट्टनम : 1061 रुपये

अहमदाबाद : 1060 रुपये

भोपाल : 1058.5 रुपये

जयपुर : 1056.5 रुपये

बेंगलुरू : 1055.5 रुपये

दिल्ली : 1053 रुपये

मुंबई : 1052.5 रुपये

नोट : घरेलू गैस सिलेंडर के दाम राउंड फिगर में दिए गए हैं।