अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

Ganja smuggler गिरफ्तार, जब्त माल की कीमत 3 लाख रूपए

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोंडागांव । जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर Ganja smuggler को गिरफ्तार किया है। युवक ओडिशा से बाइक के जरिए करीब 29 किलो गांजा लेकर छत्तीसगढ़ आया था। जहां कोंडागांव जिले में पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला फरसगांव थाना Farasgaon Police Station क्षेत्र का है।

दरअसल, फरसगांव Farasgaon इलाके में पुलिस नाकेबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक ओडिशा से कोंडागांव पहुंचा था। फरसगांव के जिस जगह पुलिस ने नाकेबंदी की वहां उसे रुकवाया गया। युवक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम अभिषेक रॉय बताया। जो ओडिशा के नवरंगपुर जिले का रहने वाला है।

छत्तीसगढ़  जिसके बाद जवानों ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली। जिसमें से पुलिस ने 29 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि, ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी।

 

See also  2050 तक 30 करोड़ लोग बह जाएंगे समुद्र में