G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में जिनपिंग और बाइडेन की हुई मुलाकात, मिलाए हाथ, जानें क्या बोले
इंडोनेशिया के बाली में कल से शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज काफी अहम मुलाकात हुई है। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी, क्योंकि लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जिनपिंग और बाइडेन की मुलाकात हो रही थी, वो भी उस वक्त, जब ताइवान की तरफ से बार बार कहा जा रहा है, कि चीन आक्रमण करने की तैयारी कर रहा है और अमेरिका का कहना है, कि वो ताइवान की हर हाल में रक्षा करेगा।
बाइडेन-जिनपिंग में हुई मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सोमवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर बेहद अहम बैठक हुई है और मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया, जिसके बाद दोनों तरफ के अधिकारी अपनी-अपनी मेज पर बैठ गए। दोनों ग्लोबल लीडर कैमरे के सामने मुस्कुराकर मिसले और शी जिनपिंग ने अपने ट्रांसलेटर के जरिए जो बाइडेन से कहा कि, ‘आपको देखकर अच्छा लगा।’ आपको बता दें कि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और बाइडेन एक-दूसरे को एक दशक से ज्यादा समय से जानते हैं, लेकिन बाइडेने के राष्ट्रपति बनने के बाद भी दोनों देशों के बीच के संबंध खराब ही हुए हैं, जिसकी शुरूआत डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुई थी।
अमेरिका ने कहा है कि, जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद दोनों राष्ट्रपतियों के बीच पांच बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत हो चुकी है और दोनों नेताओं ने फोन पर भी कई दफे बात की है, लेकिन दोनों नेताओं के बीच साल 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने की मुलाकात हो रही है। उस वक्त जो बाइडेन बराक ओबामा प्रशासन में उप-राष्ट्रपति की भूमिका में थे और अब वो राष्ट्रपति बन चुके हैं। आखिरी बार शी जिनपिंग ने अमेरिकी नेता से साल 2019 में मुलाकात की थी, जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति हुआ करते थे।
बैठक के बाद बाइडेन ने क्या कहा?
शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि, उन्होंने “अमेरिका और चीन के बीच तनाव को कम करने की जरूरत पर जोर दिया है।” इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग के उस बयान से सहमति जताई है, कि ‘आमने-सामने की मुलाकात के अलावा कम विकल्प बचे हैं।’ बाइडेन ने बैठक के बाद शुरूआती टिप्पणी में कहा है कि, “दोनों ही देश आपसी बातचीत के रास्ते को खुला रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज जैसे अत्यंत आवश्यक वैश्विक मुद्दों पर दोनों ही देश साथ मिलकर काम कर सकें।” इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि, “पूरी दुनिया दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप की उम्मीद कर रही है।”
शी जिनपिंग ने मुलाकात के बाद क्या कहा?
वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाइडेन से मुलाकात के बाद कहा कि, ‘पूरी दुनिया इस बात की उम्मीद कर रही है, कि अमेरिका और चीन आपसी रिश्ते को समझदारी से हैंडल करे। हमारी बैठक ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और हमें वैश्विक शांति की दिशा में दूसरे सभी देशों के साथ मिलकर काम करना होगा।’ आगे बोलते हुए शी जिनपिंग ने कहा कि, “बैठक के दौरान हम दोनों ने सामरिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी है और मुझे उम्मीद है, कि आगे भी हमारी मुलाकात होती रहेगी।” इसके साथ ही दोनों ही नेताओं के बीच हल्के-फुल्के माहौल में भी कुछ बातें हुईं और शी जिनपिंग ने बाइडेन से कहा कि, “हमारी पिछली मुलाकात दावोस में हुई थी और मुझे राष्ट्रपति से मिलकर काफी अच्छा लगा। हम लोग ऑनलाइन मुलाकात कर रहे थे, लेकिन आमने-सामने की मुलाकात के अलावा कोई और विकल्प नहीं है और आज हम आमने-सामने की मुलाकात कर कर रहे हैं।”