FIFA World cup 2022: सेमीफाइनल की जीत से गदगद लियोनेल मेसी, मैच के बाद कहा- रविवार को हम खिताब भी जीतेंगे
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। बीती रात फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अर्जेंटीना की इस जीत में लियोनेल मेसी और अल्वारेज का सबसे अहम योगदान रहा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए गोल किए। सेमीफाइनल में मिली जीत पर मेसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब हमें उम्मीद लग रही है कि रविवार को होने वाले फाइनल में हम फिर से चैंपियन बनेंगे।
हम फिर से फाइनल जीतेंगे-
मेसी सेमीफाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मेसी ने कहा, “यह जीत हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि विश्व कप में हमारा आगाज बहुत ही दुखद हुआ था। सऊदी अरब से हारने के बाद हम हर मैच को फाइनल की तरह देख रहे थे। अब हमें उम्मीद है कि रविवार को अर्जेंटीना 6वीं बार खिताब जीतेगी।” आपको बता दें कि अर्जेंटीना अभी तक 5 बार फीफा विश्व कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं मेसी की मौजूदगी में इस टीम ने 2 बार खिताब जीता है। अब तीसरी बार चैंपियन बनने पर मेसी की नजर है।
सऊदी से मिली हार ने सबक दिया-
मेसी सेमीफाइनल की जीत से गदगद मेसी ने कहा कि क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबला कतई आसान नहीं था, क्योंकि इस टीम ने पूरे विश्व कप में अपने खेल से सभी को हैरान किया है। मेसी ने कहा कि हमारे लिए विश्व कप का पहला मुकाबला एक बहुत बड़ा झटका था, हम 6 मैच जीत हैं, लेकिन उस एक हार ने हमें सबक दे दिया था। क्रोएशिया के खिलाफ हमारी परीक्षा कड़ी थी, लेकिन हमने साबित कर दिया कि हम कितने मजबूत हैं। हमने अन्य मैच जीते और हमने जो किया वह बहुत कठिन था। हर मैच एक फाइनल था और हम जानते थे कि अगर हम जीत नहीं पाए तो हमारे लिए चीजें और कठिन हो जाएंगी।
रविवार को होगा फाइनल
सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अब अर्जेंटीना को फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी का इंतजार है। फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फाइनल मैच रविवार को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।