अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

गुड-रिटर्न्स

FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, रेट की यहां मिलेगी पूरी जानकारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई के परिणामों से निपटने के लिए पिछले तीन महीनों में रेपो दरों में तीन बार बढ़ोत्तरी की है। रिजर्व बैंक के रेपो दर बढ़ाने के बाद लगभग सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। अगर आप इन बढ़ी हुई ब्याज दर के साथ एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो पहले आपको सभी बैंको द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दर पर नजर जरूर दौड़ा लेनी चाहिए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया:

भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने रेपो दरो की बढ़ोत्तरी के बाद एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। नए दरों के मुताबिक एसबीआई एफडी पर अपने ग्राहको को 180 से 210 दिनों की अवधि के लिए 4.55 फीसदी ब्याज देगा। एसबीआई में एफडी करने पर अब 1-2 साल के अवधि के लिए 5.45 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने ब्याज दरो में 0.15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।

एचडीएफसी बैंक:

एचडीएफसी भारत का एक महत्वपूर्ण प्राइवेट सेक्टर बैंक है। एचडीएसी ने भी रेपो दरों की बढ़ोत्तरी के बाद एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। प्राइवेट सेक्टर बैंक ने एक से दो साल की अवधि वाले एफडी पर 0.15 फीसदी ब्याज दर बढ़ाया है। अब इस अवधि के एफडी के लिए 5.50 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। एचडीएफसी बैंक ने तीन से पांच साल की एफडी पर मिलने वाले ब्‍याज में 0.40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। अब यह बढ़कर 6.10 फीसदी हो गई है।

कोटक बैंक:

एक और प्रतिष्ठित प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक बैंक ने रिजर्व बैंक के रेपो दरों को बढाने के बाद एफडी पर ब्यजा दर बढ़ाई है। यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरो को 0.15 फीसदी बढ़ा दिया है। अब यह ब्‍याज दर बढ़कर 5.75 फीसदी हो गया है। कोटक बैंक ने 390 दिन से तीन साल की अवधि वाले एफडी पर भी ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने ब्याज दर को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया है।

See also  शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगी भव्य धर्म सभा

पंजाब नेशनल:

बैंक भारत के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने भी अपने ग्राहको के लिए एफडी के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। सरकारी बैंक ने एक साल की एफडी पर 0.20 फीसदी ब्याज दर बढ़ाया है।

अब एक साल के अवधि वाले एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहको को 5.50 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। बैंक ने एक से दो साल की अवधि वाले एफडी पर भी ब्याज दरो को 0.15 फीसदी बढ़ाया है। अब ग्राहकों को इस अवधि के लिए 5.5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। दो से तीन साल की एफडी के एफडी पर बैंक 0.10 बढ़ाकर ब्याज देगा। दो से तीन साल के अवधि के लिए ब्याज दर 5.60 फीसदी है।

केनरा बैंक:

केनरा बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरो को बढ़ाया है। केनरा बैंक 180 दिन से 269 दिन के अवधि वाले एफडी पर 0.15 फीसदी ब्याज बढ़ाया है, अब ग्राहकों को 4.65 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। केनरा बैंक ने 270 दिन से एक साल तक के अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.10 फीसदी ब्याज बढ़ाया है, अब यह दर 4.65 फीसदी है। बैंक ने एक से दो साल की एफडी पर 0.15 फीसदी ब्याज बढ़ाकर 5.55 फीसदी कर दिया है।