Fixed Deposit : अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं साथ ही गारंटेड रिटर्न भी पाना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं। कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर निवेश की गई राशि पर ज्यादा ब्याज दरें देने की पेशकश कर रहे हैं। एफडी पर इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा ब्याज दरें तो दी ही जा रही हैं। इसके साथ ही वक्त से पहले निकासी का ऑप्शन, नामांकन सुविधा, लोन/ओवरड्राफ्ट ऑप्शन जैसे फायदे भी बैंकों की तरफ से ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। आरबीआई की तरफ से 7 दिसंबर बुधवार को रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई। आरबीआई ने 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आरबीआई की बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट कुल 6.25 प्रतिशत पहुंच गया हैं। रेपो रेट में वृद्धि का लाभ एफडी में निवेश करने वालो को मिल रहा है। क्योंकि बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरु कर दिया हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में सारी डिटेल।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह जो यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। इस बैंक ने अपनी एफडी योजना की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को बैंक 4.5 से 9 प्रतिशत के एफडी पर ब्याज दर दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वर्तमान में सीनियर सिटीजन अगर 181 दिनों के लिए और 501 दिनों के लिए एफडी पर निवेश करता हैं, तो फिर उनको बैंक 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। जबकि, जो रिटेल निवेशक हैं उन निवेशकों को बैंक की वेबसाइट के मुताबिक समान शर्तों के लिए 8.50 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, जो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। सर्वाधिक ब्याज दर 5 वर्ष की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर दे रहा हैं। बैंक इस टेन्योर पर सीनियर सिटीजंस को 9.26 प्रतिशत की ब्याज दर देने का ऐलान किया हैं। बैंक इसी यानी 5 वर्ष की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 9.01 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की 999 दिन वाली एफडी पर ब्याज दर
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, यह अबतक किसी भी बैंक की तरफ से दी जा रही सबसे अधिक व्याज दर कही जा रही हैं। वहीं, जो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। इस बैंक की तरफ से जो 999 दिन वाली एफडी हैं। इसमें सीनियर सिटीजंस को 8.76 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गई है। वहीं, सामान्य नागरिकों को 8.51 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश की जा रही हैं।