FB के माध्यम से नर्मदापुरम के युवक ने भोपाल की लड़की से की दोस्ती, शादी के नाम पर 3 साल तक किया शोषण
पिपलानी इलाके में रहने वाली युवती के साथ उसके फेसबुक फ्रेंड ने शादी का वादा कर 3 साल तक बलात्कार किया। आरोपी उससे मिलने होशंगाबाद से भोपाल आता था और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। अब आरोपी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया और उस से दूरी बना ली। पीड़िता ने गुरुवार को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं।
पिपलानी थाना के मुताबिक इलाके में रहने वाली 26 साल की युक्ति एक निजी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही है। साल 2018 में फेसबुक के माध्यम से उसकी जान पहचान नर्मदापुरम के रहने वाले रणवीर यदुवंशी से हुई थी। पहले दोनों फेसबुक फ्रेंड थे, लेकिन जल्द ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और चैटिंग के दौरान एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगे। आरोपी नर्मदापुरम में एक मोबाइल शॉप चलाता है। सितंबर 2018 में रणवीर युवती से मिलने नर्मदा पुरम से भोपाल पहुंचा। यहां पर युवती को लेकर पटेल नगर में स्थित बालाजी टावर पहुंचा। जहां पर उसने युक्ति को एक रूम में ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया, जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा किया, इसके बाद से आरोपी अक्सर भोपाल आता और युवती को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता।
पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी ने करीब साडे 3 साल तक उसका का शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने इंकार कर दिया। युवती जब बार-बार फोन लगाने लगी तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़िता ने तंग आकर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश के लिए रवाना हो गई है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर भोपाल लाया जाएगा।
गौरतलब है कि राजधानी में यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जब सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया हो। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया के जरिए युवक नौजवान लड़कियों को अपनी बातों में फंसा लेते हैं और उनका शारीरिक शोषण करने के बाद उन्हें छोड़ देते हैं।