अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Facebook पर आया Video Call, लड़के ने गंवा दिए मेहनत की कमाई के 5 लाख

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ा भी सकता है और मिट्टी में मिला भी सकता है। ज्यादातर खतरा उन लोगों को है,जो आशिकाना मिजाज़ हैं। क्या पता कब,कोई खूबसूरत बला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाएं और वह आपके लिए बहुत बड़ी आफत साबित हो। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसे ही एक मामले में युवक को एक अनजान युवती से फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया।

प्यार भरी बातों में फंसा युवक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रहने वाले 28 वर्ष के युवक सैय्यद एजाज अली ने फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती की,जो उसकी बड़ी भूल साबित हुई। लड़की ने युवक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया,फिर प्यार भरी बातें की। जब लड़का प्यार में फिसल गया,तब वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाने लगी।

गंवा दिए मेहनत की कमाई के 5 लाख

लड़की ने युवक को ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग की। बदनामी के दर से घबराये,युवक ने लड़की को पांच लाख 25 हजार रुपए दे भी दिए। युवक रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीमुडा का निवासी है। युवक ने पुलिस को बताया कि लगभग 3 माह पहले फेसबुक में पूजा शर्मा नाम की प्रोफाइल एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट मिला था। लड़की अक्सर उससे मैसेंजर में चैटिंग करती थी। इसलिए उसे यकीन हो गया था कि वह अच्छी लड़की है।

आया वीडियो कॉल

युवक ने बताया कि फेसबुक के मैसेंजर से उसको एक दिन लड़की ने वीडियो कॉल कर दिया, जिसे उसने जैसे ही कॉल उठाया उसमें अश्लील वीडियो दिखाई देने लगा। लड़के को शक हुए तो उसने तत्काल वीडियो कॉल में डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

See also  Telangana: चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की कार में मिला नोटों से भरा बैग, नहीं बता पाए सोर्स, पुलिस ने किया जब्त

अलग-अलग नंबरों से आने लगी धमकियां

युवक ने पुलिस को बताया कि कॉल काटते ही उसके पास अलग-अलग नंबर से फोन कॉल और मैसेज आने लगे, जिसमें अश्लील वीडियो के साथ उसकी एडिटिंग वाली फोटो दिखाई दे रही थी। अज्ञात लोग उसे वायरल करके बदनाम करने की धमकी दे रहे थे।

ब्लैकमेलिंग करने वालों का लालच नहीं रुका

जिन नंबरों से लड़के को कॉल आ रहा था,वह उससे वीडियो वायरल ना करने के एवज में पैसों की मांग कर रहे थे। बदनामी के डर से उसने बताए गए खाते में पैसे जमा भेजना शुरू कर दिया। इस प्रकार युवक ने अपनी मेहनत की कमाई के 5 लाख 25 हजार से अधिक पैसे गंवा दिए। लेकिन ब्लैकमेलर्स अब भी पैसो की मांग कर रहे थे।

पुलिस की बात समझें

5 लाख गंवाने के बाद परेशान युवक ने पुलिस थाने पहुंचा। सायबर ठगी के इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। बहरहाल रतनपुर पुलिस के अधिकारियों ने लोगो से कहा है कि वह अनजान लोगो से सोशल मीडिया में दोस्ती करने से बचें। इसके साथ ही अनजान मित्रो के इस तरह के वीडियो कॉल न जुड़ें।