अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

Facebook ने 11000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, देंगे 4 महीने की सैलरी

Facebook की पेरेंट कंपनी मेटा( Meta) ने अपने 11000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब Facebook ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) ने 11000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी को हो रहे घाटे के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है।

मेटा में अभी करीब 87000 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने इसमें से 11000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल फेसबुक को यूट्यूब, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म से बड़ी चुनौतियां मिल रही है। बड़ी संख्या में यूजर्स दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं, जिसके कारण कंपनी को भारी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। इस साल कंपनी के शेयरों में करीब 73 फीसदी भारी गिरावट आई है। मेटा ने बुधवार को 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर कॉस्ट को कम करने की कोशिश की है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे लेकर भावुक होते हुए लिखा कि ये मेटा के इतिहास में सबसे कठिन बदलाव है।

मैंने तय किया है कि टीम को 13 फीसदी छोटा किया जाए। इस वजह से हमें करीब 11000 टैलेंडेट कर्मचारियों को अलविदा कहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने हायरिंग प्रोसेस को भी फ्रीज करने का फैसला किया है। वहीं मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है उन्हें कंपनी की ओर से 16 हफ्ते की बेसिक सैलरी के साथ-साथ जितने साल मेटा में नौकरी की है प्रति साल 2 हफ्ते की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी। वहीं कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की हेल्थ केयर की फैसिलिटी अगले 6 महीने तक जारी रहेगी।

See also  लेडी गागा हुई संस्कृत की दीवानी, ​ट्वीट किया शांति देने वाला ये खास श्लोक...जानिए