अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

Dussehra 2022: क्यों रावण के थे 10 सिर? क्या है उनका मतलब? क्यों कहलाता है वो ‘दशानन’?

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्मं-दर्शन। Dussehra 2022: बुराई पर भलाई के जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व 5 अक्टूबर को है। देश में कई जगहों पर रावण दहन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। रावण एक ऐसा असुर था, जो कि बहुत मायावी था। उसके दस सिर थे, इसलिए उसे दशानन भी कहा जाता है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि रावण के दस सिर थे ही नहीं, वो मायावी था और 65 प्रकार की कलाओं को जानता था इसलिए वो अपने दस सिर लोगों को दिखाकर भ्रम पैदा करता था, हालांकि गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस में रावण के दस सिरों का वर्णन विस्तार से किया गया है।

रावण के दस सिर दस बुराइयों के मानक

आपको बता दें कि रावण के दस सिर दस बुराइयों के मानक हैं। ये दस बुराईयां हैं काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, वासना, भ्रष्टाचार,अहंकार और अनैतिकता, इसलिए ही जब रावण को दशहरे पर जलाया जाता है तो उसके साथ इन दस बुराइयों का अंत भी किया जाता है।

आखिर रावण के 10 सिर आए कहां से?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर रावण के 10 सिर आए कहां से? तो तुलसीदास ने लिखा है कि ‘रावण भगवान शिव का परम भक्त था। कई सालों तक जब भगवान शंकर उसके सामने प्रकट नहीं हुए तो उसने निराश और दुखी होकर अपना सिर काटकर शिव के चरणों में रख दिया लेकिन उसके धड़ में फिर से सिर लग जाता है। ऐसा वो दस बार करता है और दसों बार उसके धड़ में सिर लग जाता है।’

See also  Horoscope Today 29 November 2022: वृष, कर्क, कन्या, तुला और मकर राशि वाले न करें ये गलती, जानें आज का राशिफल

‘आज से तुम दशानन कहलाओगे’

अपने साथ हो रही इस घटना से खुद रावण भी हैरान होता है लेकिन उसकी इस बात शिव-शंकर खुश होते हैं और उसके सामने प्रकट होते हैं और कहते हैं कि ‘वो अलग योनी से जन्मा है और इसलिए उसके साथ ऐसा हो रहा है। आज से तुम दशानन यानी और दस मुख वाले कहलाओगे, तुम्हारा अंत तभी होगा जब कोई तुम्हारे नाभि पर प्रहार करेगा।’

भाई विभीषण ने किया था इशारा

भगवान शिव के इस वरदान को पाकर तो रावण के पैर तो आसमान में रहने लगे थे, उसने सोच लिया था कि उसका अंत अब कभी नहीं होगा। युद्द भूमि में जब प्रभु राम उस पर तीर चला रहे थे तो वो दस मुख से घमंड के साथ अट्टहास कर रहा था, तब रावण के भाई विभीषण ने आकर प्रभु राम को उसके नाभि पर तीर चलाने का इशारा किया था और इसके बाद उसका अंत हुआ था। इसलिए कहा जाता है कि घर का भेदी लंका ढाए।