अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

लाइफस्टाइल

Diwali Style Tips : वार्डरोब में रखी हुई इन ड्रेसेस से ही बना सकते हैं अपना क्रिएटिव दिवाली लुक, देखें ये 5 स्टाइल

दिवाली में बहुत कम दिन बचे हुए हैं। ऐसे में हम में से बहुत से लोगों की तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों के बीच अगर आप अपने लिए दिवाली शॉपिंग करने का टाइम नहीं निकाल पाए हैं, तो फिक्र करने की जरुरत नहीं है बल्कि आप अपने वार्डरोब में रखी पुरानी ड्रेसेस को थोड़े एक्सपेरिमेंट के साथ दिवाली का फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकते हैं। ये हैं कुछ टिप्स-

अगर आपके पास कोई सिल्क,नेट वाली कोई साड़ी रखी हुई है, तो आप मार्केट से कोई ट्रेंडी-सी बेल्ट खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बेल्ट खरीदने का मूड नहीं है, तो आप कोई लंबी-सी मोतियों की माला को भी साड़ी के साथ बेल्ट की तरह पहन सकते हैं।

अगर आपके पास कोई फेस्टिव सीजन वाला लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ता रखा हुआ है, तो आप इसे लॉन्ग स्कर्ट के साथ टीमअप करके पहन सकते हैं। साथ ही इसके साथ ट्रेंडी ईयररिंग्स पहनना न भूलें। इससे आपका लुक बेहतरीन लगेगा।

अगर आपके पास कोई सिल्क या सेमी गिल्टर शर्ट है, तो आप उसे किसी सिम्पल कलरफुल प्लाजो के साथ कैरी कर सकते हैं। यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा।

आप कोई रफल टॉप लेकर उसके साथ साड़ी पहन सकते हैं, इससे आप ब्लाऊज के झंझट से भी बच जाएंगे और यह काफी ट्रेंडी भी लगेगा।

आपके पास कोई भी अनारकली ड्रेस है, तो आप किसी डेनिम जैकेट या एथनिक जैकेट के साथ इसे कैरी करके अपना नया लुक बना सकते हैं। इस लुक के साथ आप ईयररिंग्स जरूर कैरी करें।

See also  सिर्फ सेहत ही नहीं स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता हिया शहद, जाने कैसे

Related posts: