अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

Diwali 2019: रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन से सजाएं अपना घर ( See Pics )

दिवाली के त्योहार पर हर कोई अपने घर की साफ-सफाई कर लाइट, लड़ियों से डेकोरेट कर रहे है। कुछ लोग इन दिन अपने घर को फूलों की मालाओं के साथ सजाते है लेकिन आंगन में तो रंगोली ही बनाए जाती है। चाहे आजकल मार्किट में रंगोली के बने हुए डिजाइन के पोस्टर मिल जाते है जिसे फर्श पर लगाया जा सकता है लेकिन अभी भी बहुत से लोग अपने हाथ से रंगोली बनाना पसंद करते है। रंगोली बनाने के लिए कलर के साथ बुरादा, फूल व सूजी का प्रयोग करते है। इस दिवाली अगर आप कुछ अलग व ट्रेंडी रंगोली बनाने के बारे में सोच रहे है तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं।

See also  अमेरिका और इस देश में चलती है राम नाम की करेंसी, नोट पर होती है तस्वीर