अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

Devshayani Ekadashi 2023: पांच माह का होगा चातुर्मास,जानिए इस महीने के तीज-त्योहार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Chaturmas 2023 Vrat List: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी देवशयनी एकादशी कहलाती है। इस एकादशी के दिन से भगवान श्री हरि विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और चातुर्मास प्रारंभ हो जाता है। इस बार श्रावण अधिकमास होने के कारण चातुर्मास चार नहीं, पांच माह का होगा। 29 जून 2023 से चातुर्मास प्रारंभ होकर 23 नवंबर को देवप्रबोधिनी एकादशी पर पूर्ण होगा। इस प्रकार कुल 148 दिन श्री हरि का शयनकाल होगा। श्री हरि के शयनकाल की अवधि में संपूर्ण सृष्टि का कार्यभार भगवान शिव के हाथों में रहता है।

मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध

चातुर्मास में विवाह, उपनयन संस्कार, मुंडन आदि समस्त मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध रहता है। अधिकमास होने के कारण इस बार सभी व्रत-त्योहार, पर्व 20 से 25 दिन आगे बढ़ेंगे। श्रावण मास दो होने के कारण शिवजी की आराधना के लिए 30 की जगह 59 दिन मिलेंगे। चातुर्मास में अनेक तीज-त्योहारों का उल्लास छाएगा और संतों के सान्निध्य में धर्म-ध्यान और साधना के आयोजन होंगे।

श्रावण मास के साथ अधिकमास का संयोग

अधिकमास हर तीन साल में एक बार आता है। इस बार 19 साल बाद श्रावण मास के साथ अधिकमास का संयोग बन रहा है। श्रावण मास 4 जुलाई से 31 अगस्त तक 59 दिन रहेगा। इसमें से 18 जुलाई से 16 अगस्त तक श्रावण अधिक मास रहेगा। इस दौरान आठ सोमवार 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, 28 अगस्त रहेंगे।

चातुर्मास में आएंगे प्रमुख तीज-त्योहार

  • 3 जुलाई : गुरु पूजन का पर्व गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा 1
  • 3 जुलाई : श्रावण कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी
  • 16 जुलाई : सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश, कर्क संक्रांति
  • 17 जुलाई : सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या
  • 18 जुलाई : पुरुषोत्तममास, अधिकमास प्रारंभ
  • 29 जुलाई : पुरुषोत्तम कमला एकादशी शुक्ल पक्ष
  • 12 अगस्त : पुरुषोत्तम कमला एकादशी कृष्ण पक्ष
  • 16 अगस्त : अमावस्या, पुरुषोत्तम अधिकमास पूर्ण
  • 19 अगस्त : हरियाली तीज, सिंजारा
  • 21 अगस्त : नाग पंचमी
  • 30 अगस्त : रक्षा बंधन
  • 31 अगस्त : गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस
  • 6 व 7 सितंबर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी
  • 18 सितंबर : हरितालिका तीज
  • 19 सितंबर : गणेश चतुर्थी, पार्थिव गणेश स्थापना
  • 20 सितंबर : ऋषि पंचमी व्रत 21 सितंबर : हल छठ
  • 24 सितंबर : तेजादशमी
  • 25-26 सितंबर : डोल ग्यारस, जल झूलनी एकादशी
  • 28 सितंबर : गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
  • 29 सितंबर : सोलह दिनी पितृपक्ष प्रारंभ
  • 10 अक्टूबर : इंदिरा एकादशी
  • 14 अक्टूबर : सर्वपितृ अमावस्या
  • 15 अक्टूबर : शारदीय नवरात्रि प्रारंभ
  • 22 अक्टूबर : महाअष्टमी
  • 23 अक्टूबर : नवमी, नवरात्रि पूर्ण
  • 24 अक्टूबर : विजयादशमी, दशहरा
  • 25 अक्टूबर : पापांकुशा एकादशी
  • 28 अक्टूबर : शरद पूर्णिमा
  • 1 नवंबर : करवा चौथ
  • 9 नवंबर : रमा एकादशी व्रत
  • 10 नवंबर : धनतेरस सायंकाल पूजन
  • 11 नवंबर : काली चौदस, रूप चौदस
  • 12 नवंबर : लक्ष्मी पूजन, दीपावली
  • 13 नवंबर : सोमवती अमावस्या पुण्य
  • 14 नवंबर : गोवर्धन पूजा
  • 15 नवंबर : भाई दूज
  • 23 नवंबर : देव प्रबोधिनी एकादशी, चातुर्मास समाप्त
See also  छत्तीसगढ़ में बरसती है बाबा की कृपा : पंडित प्रदीप मिश्रा