Coronavirus In India: बीते 24 घंटों में 9355 नए कोरोना केस दर्ज, 26 मौतें, जानिए क्या है देश में स्थिति
Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार (27 अप्रैल) को गिरावट देखी गई है। भारत में कल की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 9,355 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 26 लोगों की कोरोना से एक दिन में मौत हुई है। इसमें 6 मौतें अकेले केरल में हुई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 57,410 है।
देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है। अब तक 4,43,35,977 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश बुधवार (26 अप्रलै) को 9,600 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे। जो मंगलवार तुलना में संक्रमण दर में लगभग 40% बढ़ोतरी हुई थी। 26 मौतों के साथ देश में अब तक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.08 प्रतिशत और विकिली पॉजिटिविटी रेट 5.36 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.13 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,35,977 हो गई है। भारत में कोरोना डेथ रेट 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 627 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं यूपी के बुलंदशहर में एक मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर 1.63 प्रतिशत थी।
पिछले 48 घंटों में राज्य में 87,000 कोरोना टेस्ट की गई है। लखनऊ में 120 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 717 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 106 नए मामले देखे गए और सक्रिय मामलों की संख्या 670 तक पहुंच गई। गाजियाबाद में 57 नए मामलें सामने आए हैं। गाजियाबाद में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 372 हो गई है।