अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Congress MP Suspended : कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल मौजूदा सत्र से निलंबित

नई दिल्ली, (आईएएनएस)| राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसदीय कदाचार के आधार पर बजट सत्र के शेष भाग के लिए सदन से निलंबित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट करने के बाद कांग्रेस नेता को निलंबित कर दिया गया, वीडियो में विपक्षी सांसदों को गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया का विरोध करते देखा जा सकता है।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को ‘गंभीरता’ लेते हुए इसे अपनी ओर से ‘अवांछनीय गतिविधि’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो कल (गुरुवार) को प्रसार किया गया था। रजनी अशोकराव पाटिल इस गतिविधि में शामिल थीं और जो देखा गया है वह एक ऐसा मामला है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए।

जगदीप धनखड़ ने कहा कि नियम बनाने के लिए संसद अंतिम अधिकार है और कोई अन्य बाहरी एजेंसी जांच में शामिल नहीं होगी। मामले की जांच विशेषाधिकार समिति करेगी। उन्होंने आगे कहा, पूरे मामले की जांच विशेषाधिकार समिति द्वारा की जाएगी और जब तक हमें इस प्रतिष्ठित सदन के विचार के लिए समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिलता है, तब तक पाटिल को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है।