अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जल जीवन मिशन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें हम कंधे में लेकर नाचेंगे। अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना आपके पीछे मैं खड़ा हूं। रो-रो कर काम करने वाला ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि बल्लभ भवन वाले भी मैदानी क्षेत्र में आ जाएं। बातचीत में मिठास रखें और काम करने की ललक पैदा करो। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे।
मैं अंग्रेजी भाषा का विरोधी नहीं हूं
CM सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में भी की जाएगी। मैं अंग्रेजी भाषा का विरोधी नहीं हूं, लेकिन अंग्रेजी के बिना कुछ नहीं चल सकता यह बेकार की बात है। दुनिया का हर देश अपनी भाषा में शिक्षा देता है।मेडिकल की पढ़ाई के लिए हमारी हिंदी की किताबें तैयार हैं।नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में शिक्षा देने के संकल्प को हम पूरा कर रहे हैं।
जल जीवन मिशन में पूरे परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया
CM सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। पानी का महत्व हम सभी जानते हैं। हमारे समय में कुंआ, बावड़ी, धर्मशाला बनवाना ही धार्मिक और पवित्र काम माना जाता था। हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की। जल जीवन मिशन में पूरे परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया। देर से शुरू होने के बाद भी हमने कई जिलों में जल जीवन मिशन में बहुत अच्छा काम किया है। लगभग 53 लाख घरों तक हम पहुंच चुके हैं। बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन में अद्वितीय काम किया है। मैं बुरहानपुर जिले के कलेक्टर और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। घर-घर जल पहुंचाने में चुनौतियां भले ही बड़ी हैं, लेकिन इसीलिए तो यह मिशन है। अपना संकल्प एक ही है कि हर घर में नल से जल पहुंचाना है। इससे पुण्य का काम कोई दूसरा है ही नहीं।
लोगों की जिंदगी और स्वास्थ्य दोनों से जुड़ा है पानी
CM सीएम ने कहा कि पानी लोगों की जिंदगी और स्वास्थ्य दोनों से जुड़ा है। अगर हम लोगों को शुद्ध पानी देंगे तो बीमारियां आधे से भी कम हो जाएंगी। घर-घर नल से जल पहुंचाने के इस काम का सौभाग्य आने वाली पीढ़ियों को नहीं मिलने वाला है। दो ढाई साल में यह कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसा काम कीजिए कि लोग याद रखें। है समय नदी की बाढ़ कि जिसमें सब बह जाया करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो इतिहास बनाया करते हैं।। इतिहास बनाने वाले आप बन जाइये। इस काम को पूर्ण करके हम सबका जीवन धन्य हो जाएगा।
अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना
CM सीएम शिवराज ने कहा कि हर घर जल योजना से पवित्र काम इस समय में देश में कोई हो ही नहीं सकता। इससे बढ़कर पुण्य का काम कोई है ही नहीं कि पानी पिलाने की व्यवस्था कर रहे हों। जल जीवन मिशन में सामूहिक रूप से टीम काम करें, जिसमें गांव के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को भी साथ लें। हम वहां भी जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना। आपके पीछे मैं पूरी ताकत से खड़ा रहूंगा। पूरी मेहनत और प्रमाणिकता से हम सब को पानी देने के इस महायज्ञ को सफल बनाएं।