अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

CM Shivraj का अलग अंदाज, हाथ में माइक और गोद में बच्चे को थाम कर दी कई घोषणाएं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने फ्लाईओवर ब्रिज का भूमि पूजन करने के साथ ही पथ विक्रेताओं के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश शासन का संकल्प है कि, लोगों के जीवन में परिवर्तन लाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई जाए। इस दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसका लाभ दिखायी भी दे रहा है।

विशेष अभियान शुरू किया जायेगा

इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ऐसी ही एक पथ विक्रेता योजना है, जो स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर प्रदेश की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है और हितग्राहियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर उनका जीवन खुशहाल बना रही है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से एक विशेष अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। हितग्राहियों को रोजी-रोटी, उनके बच्चों के शिक्षण, स्वास्थ्य आदि का सीधा लाभ मिल सके, इसके लिये प्रदेश के हर जिले के प्रत्येक वार्ड और पंचायत में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कि घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि, जो गरीब बरसों से जिस भूमि पर रह रहा था, उसे वहीं का पट्टा देकर उस जमीन का स्वामी बनाया जाएगा। इसके लिए नियमों में जरूरी संशोधन लाया जाएगा। यदि कोई गरीब किसी सार्वजनिक स्थान पर रह रहा है तो उसे किसी अन्य स्थान पर रहने के लिए आवास प्रदान किया जाएगा। इसके लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर प्लॉट काटकर गरीबों को रहने के लिए पट्टे दिए जाएंगे।

See also  प्रेमी को बनाया अपहरण का आरोपी, पुलिस अभिरक्षा में फंदा लगाकर दे दी जान