अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, अब नहीं बिकेगा खुले में मांस-मछली और अंडा

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की प्रथम बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। फूड सेफ्टी नियम लागू होने के बाद खुले में मांस-मछली की बिक्री पर भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सत्र से जिला मुख्यालयों पर संचालित अग्रणी एवं चिन्हित महाविद्यालयों का “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में उन्नयन किया जाएगा। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की अंकसूची/डिग्री डिजिलॉकर में अपलोड की जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बताया कि गंभीर अपराधों एवं आदतन अपराधियों की पूर्व अपराधों में माननीय न्यायालय से प्राप्त जमानत को सीआरपीसी की धारा 437, 438, 439 के प्रावधान अनुसार माननीय न्यायालय से निरस्त कराए जाने के संबंध में कार्यवाही हेतु गृह विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

See also  सड़क पर उतरे दिव्यांग, मांगें पूरी नहीं होने पर दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी