अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा, नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को दी अंतिम सलामी

Dantewada Naxal Hamla: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने दंतेवाड़ा पहुंच गए है। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस सांसद दीपक बैज,भाजपा नेता ओम माथुर भी मौजूद रहे। बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए थे। सभी शहीद जवानों के शव को पुलिस लाइन लाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस लाइन कराली पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।

See also  बैंक मैनेजर ने किसानों के खाते से निकाले पैसे, कर्मचारी के साथ मिलकर किया हेराफेरी