अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए, वह कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई संगठन पदाधिकारी भी शामिल हाेने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि 24 साल बाद गांधी-नेहरु परिवार से बाहर के किसी नेता को अध्यक्ष बनाया गया है।

रायपुर एयपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नवनिर्वाचित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी पदभार ग्रहण करेंगे, उसमें मुझे भी उपस्थित होने का निर्देश हुआ है, उसी कड़ी में आज मैं दिल्ली जा रहा हूं। सीएम भूपेश ने आगे कहा कि शपथ ग्रहण में सम्मिलित होने के तुरंत बाद रायपुर आऊंगा,क्योंकि मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा है। हर साल की तरह इस त्यौहार का आयोजन होगा, फिर उसके बाद मैं गांव जाऊंगा।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल दिल्ली हवाई अड्‌डे से सीधे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे। बुधवार को सुबह 10 बजे उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस दफ्तर से देश के सभी कांग्रेस सांसदों , प्रदेश अध्यक्षों , कांग्रेस पार्टी से संबद्ध नेता प्रतिपक्षों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि मतदान से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अक्टूबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कर्नाटक के बेल्लारी पहुंचे थे, इस दौरान भी वह मल्लिकार्जुन खड़गे सहयात्री बने थे । यह जानना भी जरूरी है कि कई महीनों से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. बीते 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था, जिसके बाद 19 अक्टूबर को जारी हुए नतीजों मे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को हारकर चुनाव जीत लिया था।

See also  भारत में कोरोना फिर दे रहा है दस्तक, देश में कोरोना के मामलों में 40ः का उछाल