अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, ED कर रही है थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल

Bhupesh Baghel On ED: छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार बरकरार है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्रीय जाँच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं। मंगलवार को रायपुर से दुर्ग रवाना होने से पहले रायपुर के हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी के कथित भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए ED पर आरोप लगाया कि वह गिरफ्तार अफसरों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल कर रहे रही हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी खुद कुछ कर नहीं सकी, तो ईडी को ले आई। वह लोगों को गिरफ्तार कर रही हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा कहना है कि जो भ्रष्ट है उस पर कार्रवाई करनी चाहिए,लेकिन मारपीट क्यों कर रहे हो रही है। बघेल ने कहा कि ईडी के अफसर राज्य के लोगो से मारपीट करके उनसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करने को कहकर प्रताड़ित कर रहे हैं । बघेल ने खुलासा किया कि ईडी के अफसरों ने राज्य के एक उद्योगपति को इतना मारा कि वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि ऐसे कई लोग हैं, जिनके हाथ-पैर में थर्ड डिग्री टॉर्चर के कारण चोट आई है। उन्होंने कहा कि ईडी जबरदस्ती से भ्रष्टाचार सिध्द करना चाहती हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जो ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है,इसका सीधा सा मतलब यह है कि बीजेपी सीधे नहीं लड़ पा रही, तो बदनाम करने पर आमादा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कड़े लोग लगातार कह रहे हैं भ्रष्ट है ,भ्रष्ट है। वह उसी सिद्धांत को मानते हैं कि एक झूट को 100 बार बोलने से सच महसूस होने लगता है। बघेल ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार को 4 साल हुए हैं, इस दौरान जनता के खाते में डेढ़ लाख करोड़ रुपए गए हैं। कांग्रेस सरकार की नीतियों से छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है। सभी वर्ग हमसे प्रसन्न हैं तो बीजेपी के पेट में तकलीफ हो रही है।

See also  अयोध्या धाम पहुंचे CM विष्णुदेव साय