अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CM भूपेश ने देखा गोधन न्याय योजना का बड़ा असर, वर्मी कम्पोस्ट बेचकर महिला ने खरीदी कार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियांवयन की पड़ताल भेंट-मुलाकात अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कर रहें है। वे विधानसभा के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। इस क्रम में आज सीएम बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवरबीजा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया। सीएम ने लोगों से पूछा कि योजना से किस तरह का लाभ मिला। इस दौरान उनके साथ विधायक आशीष छाबड़ा, जिले के कलेक्टर एसपी मौजूद रहे।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनी सहारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त किसानों को जरूरत के समय में मिलती है, जब खेती, किसानी और त्यौहार के समय सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। इससे किसानों को कभी दिक्कत नहीं होती। चार किश्त में राशि दी जाती है।कर्ज माफी योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जब योजना लागू की तब कुछ किसान जो धान बेच चुके थे, उनके पैसे भी ऋण माफी में वापस कराए। लगभग 12 सौ करोड़ रूपए वापस किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से कर्ज माफी के बारे में पूछा, लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में हां कहा।

वर्मी कम्पोस्ट बेचकर भुनेश्वरी ने ली सेकेण्ड हैण्ड कार

भेंट-मुलाकात के दौरान सांकरा की भुनेश्वरी ने बताया कि उनका समूह वर्मी खाद बना रहा है। अब तक 5 लाख 38 हजार का वर्मी कम्पोस्ट बेच चुके हैं। समूह के सभी सदस्यों की अच्छी आमदनी हो रही है। भुनेश्वरी ने बताया कि सेकेंड हैंड कार ली है, जिसमें आधा पैसा मैंने और आधा मेरे पति ने लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दोनों ही साझेदारी से परिवार की खुशियां जुटा रहे हैं।

See also  टेलर की हत्या नहीं बल्कि हिंदू की हत्या का ट्रेलर था: गृहमंत्री मिश्रा

स्थानीय ग्रामीण को दी आर्थिक सहायता

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में बताया और कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इस योजना में 20 लाख रूपए तक की सहायता दी जाती है, यह बहुत अच्छी योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात में आमजनों से मुलाकात के दौरान स्थानीय व्यक्ति ने अपनी आंख से जुड़ी समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित निर्णय लेते हुए इलाज के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की।