अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

CM विष्णुदेव साय ने BJP राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दी जन्मदिन की बधाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । CM विष्णुदेव साय  ने BJP राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े  को जन्मदिन की बधाई दी. सीएम ने x पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े , आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान श्री सिद्धिविनायक से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

विनोद श्रीधर तावड़े  महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं. वह पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव, मुंबई के अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य है. तावड़े 12वीं और 13वीं लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की समन्वय समिति के प्रमुख सदस्य रहे थे. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद उनका नाम पार्टी के महासचिव के लिए सामने आया है.

विनोद तावड़े स्कूली शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास के साथ-साथ मराठी भाषा (भाषा) और संस्कृति मंत्री रहे. महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. इससे पहले, वे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे.

विनोद तावड़े का जन्म 20 जुलाई 1958 को मुंबई के गिरगांव इलाके में हुआ था. विनोद तावड़े सथाये कॉलेज (जिसे पहले ‘पारले कॉलेज’ के नाम से जाना जाता था) से हायर सेकेंडरी स्कूल पास आउट हैं. इसके बाद, उन्होंने ज्ञानेश्वर विद्यापीठ से पढ़ाई की.

See also  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ हुआ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आगाज़, देखिये तस्वीरें