अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: रामदाहा वाटरफॉल में डूबे 6 टूरिस्ट की मौत, 1 का रेस्क्यू

संदीप गौतम, अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रविवार को रामदाहा वाटरफॉल में डूबे 7 पर्यटकों में से 6 की मौत हो गई, जबकि एक की रेस्क्यू कर जान बचा ली गई। अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक समूह कोटाडोल थाना क्षेत्र के रामदाहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंचा था।

दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिकनिक मनाने आया मध्य प्रदेश ये आया एक टूरिस्ट ग्रुप हादसे का शिकार हो गया। पर्यटकों के समूह के 6 लोगों रामदाहा वाटरफॉल में डूबने मौत हो गई। सोमवार को सभी 6 मृतकों के शव बरामद कर लिया गया। छत्तीसगढ़ के कोरिया के जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि कोरिया जिले के रामदाहा जलप्रपात में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया गया है। सभी मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले थे। सभी 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इसके बाद हिमांशु सिंह (18) और सुरेखा के पति ऋषभ सिंह (24) के शव रविवार को बरामद किए गए थे। जबकि तीन अन्य पर्यटकों श्वेता सिंह (22), श्रद्धा सिंह (14) और अभय सिंह (22) शव सोमवार को मिले। हादसे के बाद रविवार देररात तक चले रेस्क्यू को ऑपरेशन को सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक समूह कोटाडोल थाना क्षेत्र के रामदाहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंचा था। इस समूह के सदस्य संभवत: एक ही परिवार का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि यह जलप्रपात राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है। पर्यटक वॉटरफाल में चेतावनी बोर्ड के लगे होने के बावजूद पर्यटक गहरे पानी में चले गए। जिससे वो डूब गए।

See also  नवरात्री के रंग में रंगी CM ममता बनर्जी, दुर्गा पूजा के दौरान बजाया ढाक