Chhattisgarh का 31 वां जिला बना खैरागढ़, सीएम भूपेश ने किया शुभारंभ, विकास कार्यों की दी सौगात
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में आज नवगठित खैरागढ जिला प्रदेश के 31 वे जिले के रूप में शामिल हो गया है। मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने बाइक रैली निकालकर रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ के व्यंजनों के माध्यम से सीएम का तुला दान खैरागढ क्षेत्र के लोगों को नए जिले को सौगात देने पहुंचे मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल का लोगों ने भव्य स्वागत किया। बरसते पानी में कला एवं संगीत की नगरी खैरागढ़ में नए जिले का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री को पारंपरिक “खुमरी” पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से तुला दान भी किया। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने बाइक रैली निकाली। मुख्यमंत्री के साथ रोड शो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।
सीएम ने दी 364 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ कार्यक्रम खैरागढ़ में 364 करोड़ 56 लाख रूपए के 95 कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 350 करोड़ 96 लाख 31 हजार रूपए के 82 कार्यों का भूमि पूजन, 13 करोड़ 59 लाख 96 हजार रूपए के 13 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने 213 हितग्राहियों को 37 लाख 48 हजार रूपए की सामग्री का वितरण भी किया।
खैरागढ में दीपावली जैसा माहौल CM बघेल ने सभी को नए जिले की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और आज दीपावली त्यौहार जैसा माहौल है। यहां की जनता ने आत्मीय स्वागत किया है। सबके चेहरे में प्रसन्नता और खुशहाली है। इस खुशी में इंद्र देव भी पानी बरसा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह कर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की थी और आज अपना वादा पूरा किया है।
सभी वर्गों के जीवन स्तर सुधारने का हो रहा कार्य सीएम ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पौने चार साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूर, किसान, वनवासी, व्यापारी, युवा वर्ग, महिला वर्ग सहित हर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊपर ऊठाने का कार्य किया है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। वन अधिकार पट्टा, सामुदायिक वन अधिकार पट्टा देश भर में प्रदेश में सर्वाधिक दिया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे और जनता को धन्यवाद दिया।
प्रभारी मंत्री ने की अध्यक्षता इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर उपस्थित रहे। नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने की। डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकर भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
निगम, आयोग, मण्डल के अध्यक्ष रहे मौजूद इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड गिरीश देवांगन मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन, संभागायुक्त महादेव कांवरे, आईजी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर राजनांदगांव डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जगदीश सोनकर, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।