अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CG Elections 2023: AAP ने जारी की कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट, 12 नाम शामिल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर कुल चार लिस्ट जारी की है,जिसमें अलग- सीटों के लिए नामों को शामिल किया गया है। पार्टी ने चौथी लिस्ट रविवार (22 अक्टूबर) को जारी की, जिसमें 12 नामों को शामिल किया गया है। इससे पहले ‘आप’ की पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 12 और तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए थे। पार्टी की चारों लिस्ट मिलाकर अब तक 45 सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित किए जा चुके हैं।

जिन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने कैंडिडेड्स घोषित किए हैं, उनमें, समरी, लुंडरा, सीतापुर जशपुर, रायगढ़, पाली-तनखर, जंजगीर चंपा, खल्लारी, बालोदा बाजार, रायपुर उत्तर,आरंग और बिंद्रागढ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

  1. पार्टी ने समरी से देव गणेश
  2. लुंडरा से अलेक्जेंडर
  3. सीतापुर से मुन्ना टप्पो
  4. जशपुर से प्रकाश टप्पो
  5. रायगढ़ गोपाल बापूदिया
  6. पाली-तनखर सोबाराम सिंह
  7. जंजगीर चंपा सीट पर परमेश्वर प्रसाद
  8. खल्लारी पर नीलम ध्रुव
  9. बालोदा बाजार से संतोष यदु
  10. रायपुर उत्तर विजय गुरुबक्शानी
  11. आरंग परमानंद जांगड़े
  12. और बिंद्रागढ सीट से भगीरथ मांझी

को आम आदमी पार्टी ने मौका दिया है। ‘आप’ ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पूरी सूची शेयर की है।

 

See also  आज दिनांक 5 मार्च 2024 राजिम कल्प कुंभ में श्री सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर छत्तीसगढ़ के कैंप क्रमांक 110 111 में भगवान राजीव लोचन जी एवं कुलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के पश्चात हवन किया गया