अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CG विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज़, सावित्री मंडावी ने ली शपथ

सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 6 जनवरी तक चलेगा। 5 दिनों तक चलने इस सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव जीतकर पहली बार सदन पहुंची सावित्री मंडावी को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा सदन में पूर्व विधायक मंगलाराम उसेंडी के निधन पर दुख जताया गया।

गौरतलब है कि सावित्री मंडावी ने कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव हाल में ही में जीत दर्ज की थी। कांग्रेस विधायक रहे मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर 2022 को निधन होने के बाद पांच दिसम्बर को उपचुनाव आयोजित करके मतदान हुआ था,जबकि 8 दिसम्बर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुए थे। अपने पति के निधन के बाद कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ते हुए सावित्री मंडावी ने भाजप प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 वोटों से हरा दिया था। सावित्री मंडावी को कुल 65, 327 वोट मिले थे।

इससे पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित हुई,जिसमे हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्रीसीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य शामिल रहे। 10 मिनट तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहने के बाद दोबारा कार्यवाही चालू हुई। जिसके बाद सदन में सवाल जवाबो का क्रम शुरू हो गया।

See also  छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम