अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CG में हुए भ्रष्ट्राचार को लेकर रमन सिंह ने दी चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता हासिल कर ली है। इसके बाद प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट लिखा है।

उन्होंने इसमें लिखा है कि प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा ₹400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है? विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि जनता की सरकार है।

रमन ने कुछ दिन पहले भी दी चेतावनी

डॉ रमन सिंह ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ अधिकारी वित्तीय समेत अन्य विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलों को 3 तारीख की बैक डेट अंकित कर बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो जनता ने भी अपना फैसला दे दिया है अब भ्रष्टाचार अधिकारियों को यह चेतावनी है कि उन्हें व्यक्ति विशेष को छोड़कर जनता के लिए काम करना पड़ेगा।

पिछले धान के बोनस बकाया पर रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में सभी वर्गों के हित में वादा किया है और भाजपा की सरकार उन सभी को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होगी। बीते दिनों एक्स पर चेतावनी देते हुए लिखा कहा कि अधिकारी को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नहीं सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से बचना चाहिए।

See also  छत्तीसगढ़ - रमन सिंह के ट्वीट पर भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूछा - हैं कौन वो, कौन हैं वो