Bajrang Dal Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव जीतने पर कांग्रेस कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में किये गए इस वादे को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही कह चुके है कि अगर छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल अशांति और नफरत फैलाता है ,तो सरकार उसपर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया खाते पर बजरंग दल से जुड़े एक किशोर का वीडियो शेयर किया,जो उन्हें गाली देता दिखाई दे रहा है।
बजरंग दल के किशोर प्रदर्शनकारी द्वारा गाली दिए जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है,यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।
छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस कार्यकर्ता इस वीडियो के हवाले बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश को दी गई गाली के जवाब में कांग्रेसियों ने बजरंग दल वालों की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ भी किया। राजीव गांधी चौक के हनुमान मंदिर के सामने कांग्रेस रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, निगम सभापति प्रमोद दुबे, महापौर एजाज ढेबर सहित कई कांग्रेस नेता यहां सुंदरकांड का सामूहिक पाठ करने पहुंचे।
दरअसल बुधवार को राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का एक प्रदर्शन चल रहा था। जिसमें कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में पीएफआई I की तर्ज पर बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया गया है। इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में जमकर राजनीती हो रही है।