अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CG में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 11 दिसम्बर से होगी शुरुआत, जानिए शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर से इसकी शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। यह ट्रेन भारत की आधुनिक और सुविधजानक ट्रेनों में शामिल है।

130 किमी प्रति घण्टे के स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

छत्तीसगढ़ में यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलाई जाएगी आरडीएसओ की रिपोर्ट के अनुसार इसकी स्पीड बढ़ाई जा सकेगी। रेलवे रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड और मैं यह सेन की टीम ने 6 महीने पहले ही रेलवे प्रशासन के साथ दुर्ग में इसका ट्रायल किया था। जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इसके लिए हरी झंडी दे दी थी। इस ट्रेन को सप्ताह के 6 दिन चलाने की योजना है। इसके लिए मैकेनिकल विद्युत कमर्शियल विभाग क्यूट तैयारी पूरी कर ली गई है।

रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में मिला स्टॉपेज

वंदे भारत ट्रेन का संभावित टाइम टेबल अभी प्रस्तावित है। उसमें बिलासपुर से ट्रेन सुबह 6:45 बजे से निकलेगी और 8:06 रायपुर पहुंचेगी। रायपुर में 5 मिनट रुककर 8:47 को दुर्ग पहुंचेगी फिर 10:30 बजे गोंदिया, यहां से 12:15 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं नागपुर से ट्रेन फिर से छत्तीसगढ के लिए दोपहर 2:05 पर रवाना होकर 15:45 गोंदिया, 17: 30 को दुर्ग और शाम 18:08 पर रायपुर पहुंचेगी, शाम 19:35 को बिलासपुर में ट्रेन समाप्त होगी।

सांसद ने स्टॉपेज की मांग को लेकर रेलवे मंत्री को लिखा पत्र

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर राजनांदगांव में स्टॉपेज देने की मांग की है सांसद ने पत्र के माध्यम से कहा है कि व्यवसायिक और दक्षिणी दृष्टिकोण से वंदे भारत का स्टॉपेज राजनांदगांव में दिया जाना बेहद जरूरी है रेलवे सलाहकार समिति के सदसयों में भी वंदे भारत ट्रेन का राजनंदगांव में स्टॉपेज नहीं देने पर निराशा है। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से लेकर नागपुर के बीच रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव प्रमुख स्टेशन हैं। राजनंदगांव स्टेशन से कवर्धा, खैरागढ़, मानपुर मोहला, बालोद बेमेतरा, कांकेर जिले की यात्री इसी रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में राजनांदगांव में स्टॉपेज नहीं दिया जाना दुर्भाग्य जनक है।

See also  धान और मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी, दो घरों को भी किया क्षतिग्रस्त

बिलासपुर से दिल्ली तक बढ़ाया जाएगा रूट

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन संपर्क क्रांति की रूट पर बिलासपुर से चलेगी बाद में इसे नई दिल्ली तक बढ़ाया जाने की तैयारी है। फिलहाल नागपुर तक इसका परिचालन किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए एक महीने पहले गोंदिया से झरसुगुड़ा तक 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलकर टेस्ट भी किया गया था। यानी अब बिलासपुर से दिल्ली पहुंचने में 18 में घंटे की जगह सिर्फ 14 घन्टे का सफर तय करना होगा। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा डिपो भी तैयार किये जा रहें।

इन सुविधाओं से लैस होगा वंदे भारत

भारत की आधुनिक ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस के खूबियों की अगर बात करें तो यह ट्रेन करीब 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत यह है कि सामान्य ट्रेनों से यह फ़ास्ट है। एक बार में एक ट्रेन में 1128 यात्री सफर कर सकते हैं। सभी कोच में औटोमेटिक डोर लगे होते हैं। इसमें मेट्रो रेल की तरह जीपीएस आधारित ऑडियो विसुअल सूचना प्रणाली होती हैं। इसमें मनोरंजन, वाईफाई, आरामदायक कुर्सियां लगी होती हैं। बायो वैक्यूम टॉयलेट, साइड रिक्लाइनर की सुविधा दी गई है। बिना लोकोमोटिव इंजन के यह ट्रेन कम स्टेशनों पर रुकेगी।