छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की सरकार अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। 17 दिंसबर को बतौर मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के साथ 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार और सत्ता संगठन ने इस दिन को गौरव दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।
गौरव दिवस के माध्यम से भूपेश बघेल सरकार अपनी 4 साल की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए जिला से लेकर ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक आकरके यह तय किया गया है कि गौरव दिवस पर हर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश पढ़ा जाएगा। जिलों के गोठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, हाट-बाजारों और नगरीय निकायों के वार्डों में शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
वहीं कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विगत 4 वर्षों से श्रमवेय-जयते की के साथ किसानों, श्रमिकों का न्याय व सम्मान कर रही है। 17 दिसम्बर 2022 को गौठान, धान खरीदी केन्द्र, सेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र, लघु वनोपज खरीदी केन्द्र सहित सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाईयों, पशुपालकों, गौठान समितियों, स्व-सहायता समूहों, तेन्दूपत्ता संग्राहकों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित अम का सम्मान किया जायेगा तथा ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्डों में सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाना है।
मोहन मरकाम ने कहा कि 17 दिसम्बर को सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय सहित ग्रामपंचायत नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों प्रतिनिधियों, सांसद पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक पूर्व प्रत्याशी ,पूर्व विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों समन्वय समिति के सदस्यों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारियों मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के जिला ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे।