अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CG: डांस करते हुए बिगड़ी तबीयत, रायपुर में 12 वर्षीय बच्ची की अचानक मौत, थोड़ी देर पहले हंस खेल रही थी

बीते कुछ समय से भारत के अलग-अलग हिस्सों से अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद हो जाने वाली मौतों की खबरे लगातार आ रही हैं। इन घटनाओं में नचाते समय या स्टेज परफॉर्म करते समय अचानक हंसते मुस्कुराते लोग अपनी अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक स्कूल में घटी है, जिसमे डांस पर परफॉर्म कर रही एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज यानि आरकेसी स्कूल में मंगलवार को 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। इस अजीब घटना को जिसने देखा,उसे कुछ भी समझ नहीं, क्योंकि मृत्यु से चंद मिनटों पूर्व बच्ची स्कूल में अपने दोस्तों के साथ हंस-खेल रही थी और डांस कर रही थी। अचानक उसे चक्कर महसूस हुआ,पूछने पर बताया कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा है,फिर वह बेहोश हो गई।

किया गया अंतिम संस्कार

बच्ची के बेहोश होने के बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया,लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिवार वालों को सूचित किया गया। बुधवार के दिन उन्हें बच्ची का शव सौंप दिया गया,जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

इस घटना को असमान्य मानते हुए अस्पताल की तरफ से पोस्टमार्टम भी करवाया गया है। जिसपर जानकारी आनी बाकी है। बहरहाल इस घटना के बारे में राजकुमार कॉलेज के प्रिंसिपल कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया था। स्कूल के पास खुद की एम्बुलेंस भी है, इसलिए तुरंत पास के स्वप्निल अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उसे रामकृष्ण अस्पताल शिफ्ट किया गया था ।

See also  दशगात्र में पहुंचे अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत

लगातार बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले

मात्र 12 साल की छोटी बच्ची की मौत से सभी सकते में हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्ची के फेफड़ों में दिक्क्त होने से सांस किस समस्या हुई होगी। इसलिए उसे नाजुक हालत में वेंटीलेटर पर लिया गया था,लेकिन फिर भी उसको बचाया नहीं जा सका। बहरहाल देशभर में दिल के दौरे और अचानक कार्डियक अरेस्ट आने की घटनाये तेजी से बढ़ी हैं। जानकार मानते हैं कि इसकी सबसे बड़ी वजह अधिक तनाव और अत्यधिक आधुनिक जीवनशैली, असंयमित दिनचर्या है।