अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

CG क्राइम, कहीं तालाब में तो कहीं नेशनल हाइवे में मिली लाश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा/राजनांदगांव। एसईसीएल के दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ विभागीय सुरक्षा कर्मी मंगतराम यादव की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई। उसका शव तालाब में मिला। लोगों के मुताबिक मंगतराम की डूबने से मौत हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

राजनांदगांव बॉर्डर में भी वारदात

वही नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के संदेह में युवक की हत्या कर दी। गमछे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को नेशनल हाइवे पर फेंक दिया। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि ताड़गांव में रहने वाले अशोक तलांडी का शव भामरागढ़-आलापल्ली नेशनल हाइवे में देखा गया। मौके पर नक्सल पर्चा भी फेंका गया था। जिसमें अशोक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है। वहीं ग्रामीणों को पुलिस से दूर रहने की चेतावनी भी दी गई है। इधर घटना के बाद गढ़चिरौली पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। जवानों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नक्सल हत्या के बाद इलाके में दहशत का भी माहौल है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए गढ़चिरौली सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने प्रभावित हिस्सों में सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। इसके बाद भी नक्सलियों ने इस तरह की हरकत को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।