अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

गुड-रिटर्न्स

Business Idea : इस प्रोडक्ट की बहुत है डिमांड, खूब होगी कमाई

Aloe Vera Farming : पिछला तीन साल बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लोगों ने इन तीन सालों में बुरा वक्त देखा है। पहले कोरोना महामारी की वजह से लोगों की नौकरियां गई थी और अब मंदी की आहट के कारण कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं। लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। अगर आप के साथ भी नौकरी जाने की नौबत आती है तो आप को बिजनेस के विषय में सोचना चाहिए। नौकरी करते हुए भी बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। चलिए हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के विषय में जानकारी देते हैं।

ऐलोवेरा की खेती है बेहतर विकल्प

एलोवेरा की मांग बाजार में बनी हुई है। लोग दवा के रुप में भी ऐलोवेरा का प्रयोग करते हैं। आज के सयम में एलोवेरा का प्रयोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic Products) आदि में भी किया जाने लगा है। अच्छी डिमांड होने के कारण इसकी खेती का चलन बढ़ा है। इसके जरिए लोग तगड़ा मुनाफा भी कमा रहे हैं। एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) करना आसान तो है, लेकिन खेती करते सयम कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। एलोवेरा की खेती पानी में नहीं किया जाता है। इसलिए इसकी खेती वहां करनी चाहिए जहां पानी का ठहराव कम हो। रेतीली मिट्टी एलोवेरा की खेती के लिए सबसे उपयुक्त होती है। ऐक पौधे से दूसरे पौधे के बीच 2 फिट की दूरी रखनी चाहिए।

कब करनी चाहिए एलोवेरा की खेती

जानकारों का कहना है कि एलोवेरा की खेती अक्टूबर और नवंबर के महीने में की जानी चाहिए। लेकिन लोग इसकी खेती कभी भी करते हैं। यह साल भर उगने वाला पौधा है। एलोवेरा के पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके पेड़ से पैदावार पूरे साल बहुत ही बेहतरीन होती है।

See also  Tips & Tricks : Extra Income का जबरदस्त Formula, सैलेरी से अलग हर महीने आएगा पैसा

कितनी कमाई कर सकते हैं

इसमे कमाई के भी अच्छे आसार है। आप एक बीघा खेत में एलोवेरा के लगभर 12,000 पेड़ लगा सकते हैं। एलोवेरा का एक पौधा लगभर 4 रुपए का आता है। एक बिघे में एलोवेरा की खेती करने में आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपए की लागात लगानी होगी। इसके बाद आप एक पेड़ को लगभग 10 रुपए में बेंच सकते हैं। ऐसे में आप एक बिघे खेती से कुल 1.20 लाख रुपये की कमाई कर सकेंगे। लागत निकाल दें तो एक बिघे खेत से 80 हजार का बचत किया जा सकता है।