अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

BJP MLA ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकलवाया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कांकेर । जिले में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है.  ग्राम पुसवाड़ा में अचानक बाढ़ होने से एक ही परिवार के तीन लोग फंस गए थे. रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला गया. विधायक आसाराम नेताम ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

ग्राम पुसवाड़ा के मांझापारा निवासी भुनेश्वर साहू, उनकी पत्नी रोमिन साहू और बेटा तोरण साहू खेत गए थे. इसी दौरान नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से तीनों बाढ़ में फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों को सुरक्षित बाढ़ से निकाला.

कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने मौके पर जाकर तीनों पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम ,राज्य मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा भी मौजूद थे.

See also  राजनांदगांव में 14 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह