अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

BJP सांसद ने बिना हैंड ग्लब्स और ब्रश के शौचालय किया साफ, वीडियो वायरल होने पर हो रही किरकिरी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रीवा। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर मीडिया के सुर्खियों में बने रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा बिना हैंड ग्लब्स और ब्रश के शौचालय की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। जिसके बाद अब जनार्दन मिश्रा की जमकर किरकिरी भी हो रही है।

बिना हैंड ग्लब्स और ब्रश के शौचालय किया साफ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा शौचालय साफ करने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह बिना हैंड ग्लब्स और ब्रश बिना मुंह में मास्क लगाए और किसी सुरक्षा के शौचालय की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

सांसद जनार्दन मिश्रा शौचालय साफ करने का वीडियो किया पोस्ट शौचालय साफ करने का वीडियो खुद जनार्दन मिश्रा ने पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह एक शौचालय को खुद बिना सुरक्षा के अपने हाथों से साफ कर रहे हैं। इस वीडियो को भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, को टैग किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा टॉयलेट पॉट के अंदर हाथ डालकर साफ कर रहे हैं। कुछ देर कोशिश करने के बाद उन्होंने पानी डालकर पॉट को सुचारू रुप से शुरू किया।

See also  प्रख्यात देशभक्त संत साईं जलकुमार मसंद साहिब जी का दिल्ली में हुआ भव्य सम्मान

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान की सफाई सांसद जनार्दन मिश्रा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना स्थित खटखरी युवा मंडल द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वह सरकारी स्कूल में घूमने लगे तभी टॉयलेट को गंदा देखकर उन्होंने खुद उसकी सफाई करने का जिम्मा उठा लिया‌। सांसद अपने हाथों से टॉयलेट को साफ करने लगे। जनार्दन मिश्रा ने टॉयलेट की सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो आब चर्चा का विषय बना हुआ है और तरह तरह के कमेंट से आ रहे हैं।

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के टॉयलेट सफाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने कहा रीवा सांसद द्वारा अपने अन्य महत्वपूर्ण कर्तव्यों का निर्वहन न करते हुए जिले में शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी भ्रष्टाचार विकास किसानों की समस्याओं और गोवंशों पर क्रूरता जैसे मामलों को संसद में मीडिया में न उठाते हुए बार-बार एक ही तरह का टॉयलेट सफाई करने का वीडियो बनाकर जारी करना इन ज्वलंत मुद्दों पर पर्दा ढकने और ध्यान भटकाने जैसा है और अपने आप को गांधीवादी दिखाने का ढोंग मात्र है। उन्होंने कहा कि गांधीवादी होना और गांधीवादी होने का ढोंग करना दोनों बिल्कुल अलग बातें हैं। यह सर्वविदित है की आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के लोग महात्मा गांधी को किस दृष्टि से देखते हैं और उन्हें कितना सम्मान करते हैं। सोशल मीडिया में आए दिन इन्हीं संगठनों के नाम का टायर लगाए हुए लोग महात्मा गांधी को ऐसे ट्वीट करते हैं जैसे वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

See also  MP में हाई अलर्ट: PM मोदी के कार्यक्रम में पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पत्रकारों को मिले पास

इससे पहले भी कर चुके हैं शौचालय की सफाई बता दें, बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा इसके पहले भी कई बार शौचालयों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं। 2014 में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चारों ओर स्वच्छता बनाए रखने के लिए भाजपा सांसद अक्सर प्रयासरत रहने की कोशिश करते हैं।